India Morning News
विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स विदर्भ के प्रतिनिधीमंडल ने नागपुर शहर के मेट्रो स्टेशनों व मेट्रो ट्रेक की विभिन्न समस्याओं पर महामेट्रो रेल कॉरपोरेशन लि. के श्री श्रवण जी हार्डीकर, IAS को प्रतिवेदन दिया। प्रतिनिधीमंडल में चेंबर के सचिव श्री सचिव पुनियानी, PRO सी ए हेमंत सारडा, चेंबर के नागपुर मेट्रो उपसमिती के संयोजक श्री विरेन्द्र चांडक, कार्यकारिणी सदस्य श्री नारायण तोष्णीवाल, श्री राकेश गांधी व श्री योगेश भोजवानी उपस्थित थे।
चेंबर के सचिव श्री सचिन पुनियानी ने श्री हार्डीकर जी को बताया कि नागपुर शहर के सभी मेट्रो टेक के नीचे सड़के है जिसमें 24 घंटे परिवहन शुरू रहता है। अभी बरसात का मौसम शुरू हो गया है। बारिश के समय ज्यादातर मेट्रो ट्रेक पर जोरों से पानी नीचे सड़क पर टपकता है। जिससे बचने के लिए नीचे कई बार दुपहिया या चार पहिया वाहन तेजी से साइड में होते है और सड़क दुघर्टनाएं हो जाती है। अतः आपसे निवेदन है कि शहर में सड़क के ऊपर के सभी मेंट्रो ट्रेकों पर पानी निकासी की उचित व्यवस्था कराएं ताकि बारिश का पानी नीचे सड़क के राहगीरों तथा वाहनों को प्रभावित न करें साथ ही मेट्रो स्टेशनों पर भी वॉटर प्रुफींग की व्यवस्था करवायें।
चेंबर के PRO सी ए श्री हेमंत सारडा ने कहा कि ज्यादातर प्रवासी मेट्रो स्टेशन पर दिन भर अपने टू व्हीलर पार्क कर मेट्रो से प्रवास करते है। किंतु नागपुर शहर के ज्यादातर मेट्रों स्टेशन पर पार्किंग में सेक्युरिटी गार्ड नहीं है। जिसके कारण यहां पार्क वाहनों की सुरक्षितता को खतरा है। अतः आपसे निवेदन है कि शहर के सभी मेट्रों स्टेशनों पर पार्किंग में सेक्यिुरिटी गार्ड की व्यवस्था करवाये।
चेंबर की नागपुर मेट्रों समिती के संयोजक श्री विरेन्द्रजी चांडक ने बताया कि साथ ही मेट्रो स्टेशन पर भी जगह-जगह टपकते हुये पानी के नीचे बाल्टियां लटकाई जाती है। जो कि मेट्रो स्टेशन की सुंदरता को खराब करती है। पुलिया के नीचे टपकती हुए पानी के कारण से रोड भी खराब हो रही है और वहां जहां पर हर समय पानी गिरते रहता है वहां पर गड्ढे हो जा रहे हैं। मेट्रो स्थानकों में कहीं पर भी पंखे की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण से मेट्रो का इंतजार करने वाले यात्री की गर्मी के कारण से स्थिति काफी खराब हो जाती है।
श्री श्रवण जी हार्डीकर, ने चेंबर के निवेदन को ध्यान से सुनकर महामेट्रों के अधिकारियों का उपरोक्त समस्याओं के निराकरण करने के लिए उचित निर्देश दिए एवं आश्वासन दिया कि मेट्रों स्टेशनों एवं टेªक की समस्यााओं का महामेट्रों प्रशासन द्वारा जल्द ही उचित निराकरण किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा सचिव श्री सचिन पुनियानी ने दी.









Comments are closed