Shopping cart

  • Home
  • News
  • रामटेक में कीटनाशक छिड़काव के दौरान युवक की मौत

रामटेक में कीटनाशक छिड़काव के दौरान युवक की मौत

September 26, 20251 Mins Read
रामटेक में खेत में कीटनाशक छिड़काव के दौरान युवक की करंट से मौत खेत मालिक पर मामला दर्ज
32

India Morning News

Share News:
Share

नागपुर: जिले के रामटेक थाना क्षेत्र के बोरडा सराखा गांव में कीटनाशक की फवारनी के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ। करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने खेत मालिक पर मामला दर्ज किया है।

मृतक की पहचान राघव नारनवरे (निवासी – बोरडा सराखा) के रूप में हुई है। वह खुमारी गांव के किसान अंकित धानोरे के खेत में कीटनाशक छिड़काव करने गया था। आरोप है कि खेत मालिक के कहने पर राघव बिजली के तार समेट रहा था, तभी अचानक करंट लग गया।

गंभीर रूप से घायल राघव को तुरंत रामटेक उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतक के रिश्तेदार संभा नारनवरे की शिकायत पर पुलिस ने खेत मालिक अंकित धानोरे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच जारी है।

रामटेक में कीटनाशक छिड़काव के दौरान करंट लगने से युवक की मौत, खेत मालिक पर मामला दर्ज
नागपुर जिले के रामटेक में खेत में कीटनाशक छिड़काव के दौरान करंट से युवक की मौत; पुलिस ने खेत मालिक पर मामला दर्ज किया
Share News:
Share

Comments are closed

Related Posts

Share