India Morning News
दुबई: यूएई में चल रहे एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर जीत का परचम लहराया। 21 सितंबर को दुबई के मैदान पर खेले गए इस हाईवोल्टेज मैच में मैदान पर ड्रामा भी खूब देखने को मिला।
मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान आउट होने के बाद मैदान छोड़कर बाहर चले गए और साहिबजादा फरहान ने विवादित गन सेलिब्रेशन किया। वहीं, जब भारतीय बल्लेबाज रन चेज करने उतरे, तो पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल से स्लेजिंग करने की कोशिश की।
ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था, इसलिए सुपर 4 में जीत के लिए पाकिस्तान पूरी रणनीति अपनाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मैच में भारत की जीत तय हो गई।
लाइव टीवी पर बेशर्मी-
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें भारत-पाकिस्तान मैच पर लाइव चर्चा चल रही थी। वीडियो में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल और बासित अली भी मौजूद हैं।
वीडियो में पाकिस्तानी एंकर के सवाल के जवाब में एक गेस्ट कहता सुनाई देता है, “मैं तो ये कहता हूं कि कुछ लड़के फायरिंग ही कर दें इधर, मैच ही खत्म करो, क्योंकि कंफर्म है हम हारेंगे।” यह वीडियो उसी समय का बताया जा रहा है, जब गेस्ट से पूछा गया था कि क्या पाकिस्तान मैच जीत रहा है।
फैंस ने जताई नाराजगी-
वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस ने पाकिस्तानी गेस्ट की आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, “मैच इतनी बुरी तरह हार रहे हैं कि खुलेआम लड़कों को भेजकर गोलियां चलाने और खेल रोकने की बात कर रहे हैं। यह है पाकिस्तान की असली मानसिकता, क्रिकेट में भी आतंक।” वहीं एक अन्य यूजर ने इसे “जाहिल और बेहूदा सोच” करार दिया।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है और फैंस पाकिस्तान की मानसिकता पर सवाल उठा रहे हैं।












Comments are closed