Shopping cart

  • Home
  • News
  • हडस हाई स्कूल में विश्व वसुंधरा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

हडस हाई स्कूल में विश्व वसुंधरा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

April 24, 20250 Mins Read
185

India Morning News

Share News:
Share

नागपूर : रासायनिक और जैविक कचरा सजिवो के लिए बहुत खतरनाक है क्षितिज इंगले
सृष्टि के सौंदर्य को संरक्षित रखना प्रत्येक मानव जाति का प्राथमिक कर्तव्य है और इसे हमारे कार्यों के माध्यम से पूरा किया जाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर रहने वाले जीवों का ह्रास न हो और वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा अपने सच्चे अर्थों में अस्तित्व में आ सके, ऐसा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि क्षितिज इंगले ने कहा.
लिबरल एजुकेशन सोसायटी, नागपुर द्वारा संचालित हडस हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज तथा टू महाराष्ट्र सिग्नल कंपनी, एनसीसी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा पर आधारित कार्यक्रम में निसर्गमित्र क्षितिज इंगले, बोर्ड सदस्य, हडस हाई स्कूल नागपुर एलुमनाई एसोसिएशन नागपुर उपस्थित थे.
अजय लाबडे, पर्यवेक्षक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, “प्रत्येक विद्यार्थी अपनी जिम्मेदारी पहचाने तथा प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने का प्रयास करें, प्रकृति स्वस्थ रहेगी तभी मानव जाति का कल्याण होगा।” अपनी राय व्यक्त की.
राष्ट्रीय छात्र सेना के एसोसिएट एनसीसी अधिकारी मुख्य अधिकारी डॉ. सुशील सोपानराव वंजारी ने कैडेट्स द्वारा अब तक क्रियान्वित की गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी तथा अपेक्षा व्यक्त की कि कैडेट्स समाज के मार्गदर्शक के रूप में अपनी भूमिका निभाएं. उन्होंने आशा व्यक्त की कि कैडेट स्वच्छ भारत अभियान, पुनीत सागर अभियान, वृक्षारोपण अभियान तथा अन्य कार्यान्वित पहलों के बारे में जानकारी देकर एक आदर्श नागरिक बनेंगे.
अतिथियों का स्वागत एल.सी.पी.एल. रूद्र पाटिल ने किया, जबकि पर्यवेक्षक अजय लाबडे ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रगति को उपहार स्वरूप प्रदान की. संगीत शिक्षिका श्वेता टिकले ने “पृथ्वी संवर्धन” गीत प्रस्तुत कर तथा रमेश राठौड़ ने पट्टिका लेखन कर श्रोताओं की सराहना प्राप्त की.
छात्र प्रतिनिधि कैडेट निधि गावंडे और कैडेट कुलदीप तायवाड़े ने अपने विचार व्यक्त किए.
कैडेट रितुराज केंद्र ने सामूहिक रूप से पृथ्वी संरक्षण शपथ प्रस्तुत की, जबकि कैडेट दिता अकनूरवार ने भरतनाट्यम नृत्य पर आधारित प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया.
छात्र सैनिकों द्वारा बनाई गई पृथ्वी संरक्षण पेंटिंग और पेपर बैग प्रदर्शनी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण थी. लिबरल एजुकेशन सोसाइटी के सचिव निलेश साठे ने इस पहल की सराहना की. कर्नल अंकुर भटनागर ने छात्र सैनिकोका अभिनंदन किया.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन सार्जेन्ट अम्बरोली चेंडके ने किया.

Share News:
Share

Comments are closed

Related Posts

Share