India Morning News
दुबई : दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस तरह भारतीय टीम ने एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाते हुए टूर्नामेंट में अपराजित रहने का गौरव हासिल किया।
यह पहली बार था जब एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आए। पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए। जवाब में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर जीत अपने नाम की।
भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन मिडल ऑर्डर ने मोर्चा संभाला। तिलक वर्मा ने बेहतरीन 69 रनों की पारी खेली, वहीं शिवम दुबे ने भी अहम योगदान दिया। दोनों की शानदार साझेदारी ने भारत को जीत की राह पर अग्रसर किया।
कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया। इस यादगार जीत ने भारत की एशिया कप यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया।
Comments are closed