India Morning News
मुंबई: महाराष्ट्र के दो प्रमुख हवाई अड्डों के नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि पुणे हवाई अड्डे का नाम अब “जगद्गुरु संत तुकाराम पुणे एयरपोर्ट”, जबकि छत्रपती संभाजीनगर हवाई अड्डे का नाम “छत्रपती संभाजी महाराज एयरपोर्ट” रखा जाएगा। इन नामों को जल्द ही केंद्र सरकार से आधिकारिक मंजूरी मिलने की संभावना है।
फडणवीस ने शुक्रवार को सह्याद्री अतिथिगृह में नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संबंधित बैठक में बताया कि नए हवाई अड्डे का नाम “लोकनेते दि. बा. पाटील नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा” तय किया गया है।
उन्होंने कहा कि जब वहां यात्री सेवाएं शुरू होंगी, तब इसे औपचारिक रूप से घोषित किया जाएगा। यह कदम महाराष्ट्र के ऐतिहासिक और समाजसेवी नेताओं को सम्मान देने और राज्य की सांस्कृतिक विरासत को उजागर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
Comments are closed